यूसिल लेडीस क्लब ने मनाया सावन महोत्सव

111
AD POST

संवाददाता. जमशेदपुर,23 जुलाई
जादूगोड़ा यूसिल स्थित गेस्ट हाउस मे यूसिल लेडीस क्लब द्वारा बुधवार संध्या को सावन संध्या के आयोजन के दौरान यूसिल सीएमडी की पत्नी एवं इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुषमा आचार्या ने सावन के महिना पर बताया की सावन का महिना महिलाओ के लिए तीज – त्योहार का महिना रहता है एवं इस महिना का महिलाओ के लिए विशेष महत्व रखता है एवं मनमोहक रहता है ।
इस अवसर पर बच्चो ने रवीद्र संगपर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया एवं सावन से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे भगवान जी को झूला मे बैठाया गया मेहंदी लगाना एवं सावन के गीत गाये गए ।
एवं कार्यक्रम की संयोजक सुधा तिवारी ने बताया की इस अवसर पर हरेक सांस्कृतिक मे महिलाओ द्वारा अपने अपने ढंग से सावन मनाया जाता है एवं एक दूसरे के संस्कृति के बारे मे जानकारी मिलती है एवं सावन से ही तीज त्योहारो की सुरुयात किया जाता है एवं सावन से ही अच्छे अच्छे पकवान बनाने का प्रारम्भ होता है एवं इसी महिना भगवान भोले नाथ का जलाभिसेक का भी महत्व होता है ।
एवं कार्यक्रम मे श्री कृष्ण भगवान की सुंदर जाहङ्कि सजाया गया था एवं इस दौरान यूसिल जादूगोड़ा , नरवा, एवं तुरामडीह के सदस्य उपस्थित थे जिसमे विशेष कर मुख्य अतिथि सुषमा आचार्या , सीमा श्रीवास्तव , स्वाती रॉय , मौशमी घोह हाज़रा , विधा बैद्यनाथ , ईशिता सानयाल , नीलिमा षाडांगी , श्वेता चटर्जी , सुधा तिवारी , सुनीता सुचारी , सीमा सेनगुप्ता आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More