जादूगोड़ा माइंस बंद होने से यूसिल हो जाएगा ठप्प
संवाददाता,जमशेदपुर,12 सितबंर
राज्य सरकार के द्वारा लीज नवीनिकरण नही किये जाने के कारण स्थानिय जिला प्रशासन के आदेश पर बीते शनिवार से जादूगोड़ा यूसिल माइंस का अयस्क खनन का काम बंद कर दिया गया ।इस कारण जादुगोङा स्थित युसिल के कार्य प्रभावित हो रहा है .इस मामले को लेकर यूसिल प्रबंधन काफी गंभीर है इस मामले पत्रकारो से बातचीत करते हुए यूसिल सीएमडी दिवाकर आचार्या ने कहा की वर्तमान स्थिति की जानकारी डीएई ( डिपार्टमेन्ट ऑफ एटोमिक एनर्जी ) एवं जाइंट सेक्रेटरी के माध्यम से पत्र भेज कर कर अवगत करा दिया गया है और वर्तमान मे कहीं से भी इस विषय मे सकारात्मक जवाब नहीं आया है एवं इस विषय मे हम सब एड़ी चोटी एक किए हुए है एवं अभी तक माइंस खुलने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है एवं इसका असर यूसिल के सभी इकाइयों पर होगा और यूसिल ठप्प होने के कगार पर पहुँच जाएगा क्योंकि जादूगोड़ा माइंस का यूरेनियम की गुनवकता बहुत ही उच्च कोटी का है बाकी सभी माइंस की तुलना मे यहाँ की यूरेनियम से ही बाकी सबों को मेकअप किया जाता है अगर यह माइंस बंद हो जाता है तो बाकी माइंस भी चलना मुश्किल हो जाएगा एवं माइंस कब तक खुलेगा यह अनुमान लगाना मुश्किल है एवं उन्होने कहा की पत्र के माध्यम से इसकी पीएमओ कार्यालय तक दे दी गयी है वहाँ से राज्य सरकार को पत्र दिया जाएगा उसके बाद राज्य सरकार द्वारा कब लिज़ नवीकरण करेंगे वह राज्य सरकार पर निर्भर करता है उन्होने बताया की आठ साल से लिज़ नवीकरण के लिए अपप्लाई किया गया है , एवं उन्होने कहा की वर्तमान मे कर्मचारियो के वेतन मे किसी प्रकार की कटोती नहीं किया जाएगा आगे की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा एवं उन्होने कहा की जो भी मजदूरो से वादा किया है उसी अनुसार शुक्रवार को कंपनी द्वारा बोनस का भुगतान किया जाएगा , पत्रकारो से वार्ता के दौरान सलाहकार पिनाकी रॉय , एससी भोमिक , पीएन सरकार उपस्थित थे , ज्ञात हो की विगत 6 डीनो से यूसिल के जादूगोड़ा माइंस के खनन पर लिज़नवीकरण को लेकर रोक लगा दी गयी है ।
इससे यूसिल को रोजाना करोड़ो का नुकसान हो रहा है एवं यूसिल सीएमडी ने बताया की 6 अक्तूबर 2006 से लिज़ नवीकरण के लिए एप्लाई किया गया है ।
खनन पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के यूसिल अस्पताल चोक के समीप गुरुवार को टैक्सी मैक्सी संघ द्वारा खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा का पूतला फूंका गया , संघ के अध्यक्ष अंकुर बहादुर ने कहा की खनन पदाधिकारी के कारण यूसिल के समक्ष ऐसी नौबत आई है जिसके कारण लोग भुखमरी के कगार पर पहुँच रहे है उन्होने कहा की अगर जल्द खनन सुरू नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा , मौके पर अंकुर बहादुर , मंजीत सिंह , विजय कुमार उपाध्याय एवं अन्य मौजूद थे ।
Comments are closed.