
जमशेदपुर यामाहा मोटर सेल्स प्राईवेट लिमिटेड ने मंगलवार को जमशेदपुर में अपनी नई डीलरशिप बाइकर्स प्वाइंट को लांच किया। इसका उद्घाटन यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राईवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मसाकी असानो व वाइस प्रेसीडेंट राय कुरियन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर यामाहा के नए फैमिली स्कूटर अल्फा को भी लांच किया गया। इस मौके पर असानो ने कहा कि यामाहा मोटर इंडिया की देश भर में 400 से ज्यादा डीलरशिप है। इसे 2016 तक बढ़ाकर 2500 पहुंचाने की योजना है।
Comments are closed.