यात्रियों को तगड़ा झटका: ट्रेन छूटने के बाद नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी

0 102
AD POST

बी जे एन एन व्यूरोंं जमशेदपर लवे बोर्ड ने आरक्षित टिकट यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है। अब ट्रेन छूटने के बाद यात्री को फूटी कौड़ी भी नहीं मिलेगी। रेलवे ने यह बड़ा बदलाव किया है।
पूर्व व्यवस्था के मुताबिक आरक्षित टिकट को निरस्त कराने पर ट्रेन के छूट जाने के दो घंटे बाद तक टिकट दर की पचास फीसद रकम यात्री को वापस हो जाती थी। लेकिन रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन टिकट रिफंड नियमों में अब बदलाव कर दिया है। नई व्यवस्था में ट्रेन के छूटने की दशा में टिकट वापस नहीं होगा। यह नियम सामान्य यात्रियों के लिए ही नहीं है, बल्कि समूह में रिजर्वेशन कराने पर भी कुछ यात्रियों ने यात्रा निरस्त कर दिया, उस दशा में भी पैसा वापस नहीं होगा। रिफंड केवल ट्रेन के निरस्त होने, एसी कोच के खराब होने, एसी कोच नहीं लगने पर यात्री को स्लीपर अथवा जनरल कोच में जाने को कह देने की दशा में ही पैसा वापस होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More