
बीजेएनएन व्यूरों ,जमशेदपुर ,2 मार्च
संस्थापक दिवस की पुर्व संध्या पर जुबली पार्क सहीत शहर के अन्य पार्को के लाईटो का उदघाटन नही होगा ।टाटा स्टील के कारपोरेट काम्युकेशन के विज्ञाप्ति के माध्यम से जानकारी के अनुसार जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रो मे देर रात से जोरदार बारिश हो रही है जिसके कारण सुरक्षा को देखते हुए विधुत सज्जा का उदधाटन को रद्द कर दिया गया है अगर मौसम ठीक हुआ तो जुबली पार्क सहीत अन्य पार्को की लाईटिंग की शुरु कर दिया जाएगा ।
Comments are closed.