मुंबई।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने आज अपनी शादी के 44 साल पूरे कर लिए. महानायक ने इस मौके पर प्यार और शुभकामना देने के लिए अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स का आभार जताया, जिन्हें वह शौकिया तौर पर अपना बढ़ा हुआ परिवार कहते हैं. अमिताभ ने ट्वीट किया, “3 जून 1973, शादी के 44 साल..शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सबका धन्यवाद. आभारी और प्यार से सरोबार.”
Comments are closed.