
बीजेएनएन,व्यूरों जामताङा
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को जामताड़ा में लगभग ३० करोड़ की
योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सीएम के द्वारा सदर अस्पताल
जामताड़ा के १०० शैया वाले नए भवन का उद्घाटन किया जायेगा। जो कि लगभग ५ करोड़ की लगत से भवन बनकर तैयार है। वही अजय नदी घाट पर नगर विकास विभाग के तहत लगभग २५ करोड़ कि लगत से निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास
करेंगे। सीएम गुरुवार को १. ५० बजे हेलीकाप्टर से जामताड़ा पहुचेंगे और ४
बजे प्रस्थान करेंगे।सी एम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी पुरी कर ली हैे।
Comments are closed.