रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आज गृह, वित्त, नगर विकास, खनन, स्वास्थ्य, मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिवों/सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करते हुए कहा कि राज्य को स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन देना हमारी प्रतिबद्धता है। इस दिशा में सभी विभाग पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करें।
संवाददाता.रांची,29 दिसबंर
मुख्यमंत्री ने बैठक में विभागों की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं आगे की कार्य योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण दिषा निदेश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाएं ताकि आम जनता को भयमुक्त वातावरण मिले तथा राज्य के विकास को नई दिशा दी जा सके।
मानव संसाधन विभाग के सचिव शिक्षा विभाग को उन्होंने निदेष दिया कि शिक्षकों के जितने भी रिक्त पद हैं उन्हें शीघ्र भरंे जाएं। इस हेतु आवश्यक कार्रवाई अविलम्ब प्रारम्भ की जाएं।
बैठक में राज्य के डालटेनगंज, हजारीबाग एवं दुमका जिले में सुपर स्पेस्लिटि हाॅस्पिटल की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एम्स के मापदंड पर रिम्स को सुुदृढ़ करें ताकि राज्य की जनता को स्वास्थ्य की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके एवं उन्हें चिकित्सा हेतु राज्य से बाहर न जाना पड़े।
बैठक में मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, अपर मुख्य सचिव एनएन पाण्डेय समेत वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.