मधेपूरा — 14 नवम्बर को उदाकिशुनगंज वकालत खाना में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ का अनुमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
उदाकिशुनगंज में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ का बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संगठन विस्तार पर बल दिया गया।
मधेपुरा।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन के उदाकिशुनगंज पहुंचने पर नीरज कुमार मिश्र के निवास स्थान पर दर्जनों पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पुर्व से आहुत एनजेए संघ के बैठक का अध्यक्षता एनजेए के प्रदेश प्रतिनिधि चंदन कुमार झा ने किया। बत्तोर अतिथि एनजेए के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने कहा कि मेरे संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक बड़े आंदोलन चलाने की है। यह भी कहा कि जब पत्रकार सुरक्षित रहेंगे तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। श्री सुमन इस अवसर पर आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले पर बिहार सरकार से लगाम लगाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए मधेपुरा जिले के अनुमंडल स्तरीय और प्रखंड स्तरीय संगठन विस्तार करने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही संगठन को प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर मजबूत करने के लिए उपस्थित सभी पत्रकारों को कहा। बैठक का अध्यक्षता कर रहे एनजेए के प्रदेश प्रतिनिधि चंदन कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि मधेपुरा में लगातार पत्रकारों के साथ हो रही घटना को देखते हुए दिनांक 14 नवंबर 2018 को उदाकिशुनगंज अनुमंडल के वकालत खाना में दिन के 12 बजे सभी बैनर के पत्रकारों का अनुमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पत्रकार संबंधी चर्चा, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इसलिए चौसा, पुरैनी, बिहारीगंज, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा के सभी बैनर के प्रिंट मीडिया, प्रोटल मिडिया और एलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से निवेदन किया कि उक्त बैठक में निश्चित रूपेण भाग लेकर संघ को मजबुती प्रदान करें । उक्त बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि चन्दन कुमार झा, प्रदेश मिडिया प्रभारी कुंजबिहारी शास्त्री भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पत्रकार नीरज कुमार मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, निलेश कुमार झा, अरुण कुमार, गौरव ठाकुर रजनीकांत ठाकुर, आकाश दीप आदि मौजूद थे।
Comments are closed.