मधेपुरा-जेडीयू कार्यकारिणी की हुई बैठक, लिया गया कई निर्णय

92
AD POST

गौरव ठाकुर
उदाकिशुनगंज  ।

AD POST

बिहारीगंज वाणिज्य समिति धर्मशाला में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहारीगंज जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद साहा ने स्थानीय जदयु विधायक निरंजन कुमार मेहता पर जमकर भड़ास निकाला और कार्यकर्ताओं के उपेच्छा का आरोप विधायक पर लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक जी जदयु के किसी भी बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हुआ यूं कि 17 नवंबर को जिला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बिहारीगंज में जदयू कार्यकर्ता की  बैठक बुलाई गई ।बैठक में आने के लिए स्थानीय विद्यायक निरंजन कुमार मेहता को आमंत्रित किया गया।लेकिन विधायक जी ने कार्यकर्ता के आमंत्रण को सीधा ठुकरा दिया और कहा हम इस बैठक में नहीं जाएंगे।इसी बात को लेकर जदयू कार्यकर्ता में रोष व्याप्त हो गया और जमकर विधायक का विरोध शुरू हो गया है।
बैठक में 17 नवंबर को जिला में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इसके अलावे सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेकों लाभकारी योजनाओं के साथ साथ दहेज प्रर्था पर सबों ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा महासचिव नवीन कुमार मेहता ने  कार्यकर्ता सम्मेलन में आने का आह्वान किया और पार्टी के विचारों से अवगत कराया।बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रो सुजीत मेहता ने कहा कि नेता कहीं चले जाए कार्यकर्ता नीतीश जी के साथ है। उन्होंने सरकार के शराबबंदी, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों खत्म कर एक सही कदम उठाया है।
वहीं अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष मो० आजाद ने कहा हम सभी पार्टी व नीतीश कुमार के सिपाही है और किसी नेता के गुलाम नहीं। उन्होंने वर्तमान विधायक निरंजन कुमार मेहता पर जम कर बरसते हुए कहा कि विधायक अभी तक महागठबंधन के मानसिकता से उबर नहीं पाए हैं। अभी तक राजद कार्यकर्ताओं में हीं उलझे हुए हैं ,जो निंदनीय विषय है।बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के युवा महासचिव नवीन कुमार मेहता अत्यंत पिछड़ा के जिला अध्यक्ष प्रदीप साह, जदयु जिला उपाध्यक्ष प्रो सुजित मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन यादव, दयानंद जी, महासचिव दिलीप यादव, अमोद, सुभाष, मो.एहसान जी, मंजूर आलम, कुंदन कुमार, तपेन्द्र मेहता, महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्षा बिन्दुला देवी सहित बहुत सारे जदयु कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस बाबत जब स्थानीय विद्यायक निरंजन कुमार मेहता आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा -निराधार विरोध है मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है और बिहारीगंज में अभी जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किसी कारणवश नहीं हो पाया है।पार्टी की मजबूती को तोड़ने के लिए गुटबाज़ी की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More