मधुबनी/बेनीपट्टी
अजय धारी सिंह
आज कलुआही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिषर में प्राथमिक सामुदायिक अस्पताल का शिलान्यास स्थानीय विधायक भावना झा ने किया। 30शैया वाली अस्पताल की लागत 3करोड़ 23 लाख रूपए की आएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुबनी सिविल सर्जन अमरनाथ झा , विधायक भावना झा, कलुआही स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ मनीष कुमार, प्रमुख श्री बैद्यनाथ सिंह एवं अन्य लोगों ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
Comments are closed.