किशोर कुमार।
मधुबनी
एक समय 90 के दशक में जब बिहार में राजद की सरकार थी और उस समय सूड़ी जाति को बिशेष सम्मान में तीन सूड़ी विधायकों में से मधुबनी जिले से श्री राजकुमार महासेठ ,सीतामढ़ी जिले से श्री रामचन्द्र पूर्वे और कटिहार जिले से रामप्रकाश महतो जी को लालू जी के मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी।
आज के परिस्थिति में सूड़ी जाति का अधिक झुकाऊ nda गठबंधन खाश कर भाजपा के तरफ होने के बाबजूद सत्तारूढ़ nda गठबंधन में इस जाति के विधायकों एवं बिधान पार्षदों की उपेक्षा व अनदेखी किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
हम सरकार से मांग करते हैं मधुबनी mlc (भाजपा) श्री सुमन महासेठ और हायाघाट के विधायक श्री अमरनाथ गामी जी को मंत्रिमंडल में जगह सुनिश्चित कर हमारे समाज को गौरवान्वित करें!
ये बातें सूड़ी युवा शक्ति मधुबनी के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार पूर्वे ने की।
सूड़ी युवा शक्ति के सचिव रवि राउत ने कहा कि सूड़ी समाज की उपेक्षा से ये समाज ठगा हुआ महशुश कर रहा है।
संगठन के सह सचिव कृष्णा महासेठ उपाध्यक्ष सुनिल महतो ने श्री गामी और सुमन जी को शीघ्र मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग किए।
कोषाध्यक्ष अमरनाथ प्रधान ने बताए सुमन जी एक अच्छे जनप्रतिनिधि के साथ साथ मंत्री सिद्ध हो सकते है।
संगठन के संरक्षक श्री मोहन राउत ने बताया कि इन दोनों सूड़ी रत्नों को मंत्रिमंडल में जगह मिलना समय की मांग है।
Comments are closed.