मधुबनी-SP सें 7 पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त

79

 

अजय धारी सिंह

पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल ने मधुबनी पुलिस बल के सात सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है । बर्खास्त किये गये सिपाहियों पर लंबे समय से फरार रहने का आरोप है। एसपी दीपक कुमार बरनवाल ने बताया कि जिला पुलिस बल के आशुतोष कुमार जिंदल, विपिन कुमार, अशोक कुमार, गोविंदा कुमार, यशवंत कुमार सुमन अमरजीत कुमार एवं पवन कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है । वह लंबे समय से अपने ड्यूटी से अनुपस्थित(फरार) थे। पुलिस सेवा से बर्खास्त किये गये सिपाहियों को कई बार पत्राचार के माध्यम से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया था । सिपाहियों से बर्खास्तगी के विरूद्ध स्पष्टीकरण भी मांगा गया था लेकिन उनकी ओर से कोई जबाव नहीं मिला। फलतः यह कार्रवाई की गई। एसपी बरनवाल ने बताया कि बर्खास्तगी की सूचना मुख्यालय को भेज दी गई हैI जानकारी के अनुसार आशुतोष कुमार जिंदल, विपिन कुमार और गोविंदा कुमार मुंगेर जिला का रहने वाले हैं। वहीं अशोक कुमार खगरिया, अमरजीत कुमार पटना, पवन कुमार नवादा एवं जसवंत कुमार सुमन सहरसा जिले का रहने वाला है। गोविंदा कुमार 07 नवम्बर 2014 से फरार बताए जा रहे हैं। वह बिहार सैन्य पुलिस 9 में प्रशिक्षण में हिस्सा लेने गए थे वह रास्ते में ही सही फरार हो गया। जबकि यशवंत कुमार सुमन 10 अक्टूबर 2014 को बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र जमालपुर से फरार हुए थे। वहीं आशुतोष कुमार 13 अक्टूबर 2014, अशोक कुमार 29 सितंबर 2014, विपिन कुमार 31 अगस्त 2013, अमरजीत कुमार 22 अगस्त 2014 एवं पवन कुमार 06 अक्टूबर 2011 से ही फरार बताया जा रहा है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More