मधुबनी-मधुबनी की नेहा कुमारी बनी बिहार इंटरमीडिएट आर्ट्स 2017 परीक्षा की टॉपर।

119
AD POST

एक्सक्लूसिव

अजय धारी सिंह

मधुबनी।
रूबी राय के प्रकरण के बाद पूरे देश की नज़र बिहार इंटरमीडिएट के नतीजे पर था। नतीजा भी आया और  इस बार का नतीजा प्रदेश के सबसे खराब नतीजे में से एक था। 64 फीसदी परीक्षार्थी बिहार मे फ़ेल हो गए। लेकिन मधुबनी की नेहा कुमारी ने 500 अंको की परीक्षा में 407 अंक लाया है, यानी कि 81.4% जी हाँ 81.4%।

AD POST

बिहार इंटरमीडिएट के नतीजे का इंतेजार यूँ तो सब को  था। लेकिन मधुबनी से 20 किलोमीटर  दूर राजनगर के महराजगंज गाँव की एक एस्बेस्टस वाली घर। जो राजनगर-बाबूबरही के मुख्य सड़क से 200 मीटर अंदर है, वहाँ के लोग रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। घर के सामने दो बैल बंधी रहती है। इसी घर में रहती है बिहार की 2017 आर्ट्स की सेकंड टॉपर या कहें तो गर्ल्स आर्ट्स टॉपर नेहा कुमारी। आज पूरे प्रदेश के लोगों के जुबान पर इस घर की नेहा कुमारी का चर्चा है। अब इस घर की पहचान नेहा कुमारी के घर से हो रही है।

गाँव में पढ़ाई के माहौल को देखते हुए 5वीं कक्षा में ही नेहा को परिवार के लोगों ने अपने चाचा के पास राजनगर भेज दिया।  उनके घर में सभी लोग पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहें हैं। क्योँकि नेहा के दादा भी शिक्षक थे, और चाचा भी शिक्षक ही हैं। उसके चाचा भगीरथ मिश्रा एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। नेहा कुमारी ने 10वीं की परीक्षा में भी 500 में 388 अंक यानी कि 77.6प्रतिशत अंक लाकर जिले में अपना नाम का धमक दिखा दिया था। उसके बाद से ही सभी को लगने लगा था कि बिहार इंटरमीडिएट के परीक्षा में भी नेहा स्टेट में कोई रैंक ला सकती है। लेकिन स्टेट में लड़कियों की आर्ट्स टॉपर या ओवरऑल दूसरा स्थान आएगा ऐसा किसी ने नही सोचा था। नेहा ने 500 अंको की परीक्षा में 407 अंक लाया है, यानी कि 81.4% जी हाँ 81.4%। नेहा कुमारी ने बिहार झारखंड न्यूज़ नेटवर्क को दिए एक्सक्लूसिव इंट्रेविएव में बताया कि वो तो बस अपना रेगुलर पढ़ाई कर रही थी और बेहतर परिणाम की आशा कर रही थी। लेकिन बिहार इंटरमीडिएट के परीक्षा में 64 फीसदी परीक्षाथियों के फेल होने की वजह से उसका मार्क्स टॉप में आ गया। उसने अपने अच्छे परिणाम  का क्षेय अपने परिवार को दिया।  आगे चलकर वह एक शिक्षिका बनकर ही गाँव की सेवा करना चाहती है। वहाँ  हालाँकि उसके परिवार की चाचा लोग उसे देश के सबसे  गौरवशाली सेवा यूपीएससी  में शामिल देखना चाहते हैं। उसके माँ कल्पना देवी तो उसके साथ ही खड़ी है लेकिन उसके चाचा गुलाब मिश्र और भगीरथ मिश्र उसे अकेले बाहर भेजने की बात पर अभी भी सहमत नहीं है। उसके पिता हैदराबाद में विनायक स्टील लिमिटेड में कार्यरत है और नेहा का जब रिजल्ट आया तो नेहा के भाई ने उन्हें बताया।नेहा ने पाँचवी तक कि पढ़ाई आवासीय पब्लिक स्कूल, राजनगर से की। वही छठी से आठवीं तक राजकीय मध्य विद्यालय और 9वी से 12विं तक रामसखी मध्य विद्यालय से पढ़ाई पूरी की।

*निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि  मधुबनी को नाज है अपनी इस बेटी पाए। वैसे तो नेहा कुमारी पूरे प्रदेश में लड़कियों में आर्ट्स  टॉपर है। लेकिन गणेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद राजनगर, मधुबनी की नेहा कुमारी बनी बिहार इंटरमीडिएट आर्ट्स 2017 परीक्षा की टॉपर।*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More