राजकुमाद झा
मधुबनी।
देवकृपा ग्रुप आॅफ इंडिकाॅम कंपनी बनाकर लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई की कथित धोखाधड़ी करने के आरोप में कंपनी के कथित सर्वेसर्वा मनोज कुमार गौतम पर लखनौर अंचलाधिकारी ने आर एस ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह काररवाई सुपौल जिला के मरौना थाना निवासी स्व. शुकरूल्लाह के पुत्र मो. अतावुल रहमान अंसारी के आवेदन के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों की जांच के बाद करवाई की गई है। मामला दर्ज कराने हेतु डीएम एवं एसडीओ ने भी आदेश दिया था। मामले से संबंधित ग्रुप आॅफ कम्पनीज के लोगों में हड़कंप की स्थिति है। हलांकि प्राथमिकी में यह स्पष्ट नहीं है कि देवकृपा ग्रुपमें कुल कितनी राशि की धोखाधड़ी अपने ग्राहकों से की है।
क्या है मामला ?
बीते कुछ वर्ष पूर्व तक झंझारपुर में देवकृपा ग्रुप आॅफ कंपनीज की एक शाखा शांतिनाथ महादेव चैक पर संचालित होती थी। कंपनी अपने एजेण्ट के माध्यम से ग्राहकों की गाढ़ी कमाई ज्यादा रिटर्न करने का आश्वासन देकर अपनी कंपनी में लोगों से निवेश कराती थी। इधर, कंपनी के निवेशकों को राशि नहीं दी जा रही थी। मरौना निवासी मो. अताबुल अंसारी ने इसकी शिकायत डीएम से की थी। शिकायत के आलोक में एसडीओ जगदीश कुमार ने बीते कुछ माह पूर्व इसकी जांच की थी और जांच में यह पाया कि कंपनी द्वारा ग्राहकों को छला जा रहा है। हलांकि कुछ माह या यूं कहे कि वर्ष से कंपनी की शाखा अब झंझारपुर में कही दिखती भी नहीं है।
बता दें कि मनोज गौतम कंपनी के सर्वेसर्वा डा. मनोज कुमार गौतम अंधराठाढ़ी प्रखंड के जमैला गांव के निवासी दिवान मंडल के पुत्र हैं और फिलहाल आर एस ओपी के बेहट में आवास बनाकर रह रहे हैं।
प्राथमिकी के अनुसार कंपनी की शाखा इस कंपनी के द्वारा कई जगहों पर खोला गया था। जांच में होगा खुलासाः पुलिस अनुसंधान के बाद ही यह पूरी तौर पर स्पष्ट हो पाएगा कि कितने लोग कंपनी के जालसाजी के शिकार हुए हैं और लोगों की गाढ़ी कमाई के कितने रूपए कंपनी ने हजम किया है। हलांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Comments are closed.