मधुबनी।
फुलपरास थाना क्षेत्र अर्न्तगत हरियरी गांव में शनिवार की देर रात स्थानीय थाना पुलिस की गश्ती जीप के पलट जाने से पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सनोवर खां सहित नौ पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें चार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है, जबकि पांच को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। 1जानकारी के मुताबिक शनिवार आधी रात बाद लगभग एक बजे फुलपरास थाना पुलिस का गश्ती वाहन ब्रह्मपुर से सुगापट्टी जाने वाली वाया हरियरी सड़क से गुजरते हुए हरियरी गांव में बिना रेलिंग के पुल से नीचे करीब 15 फीट गड्ढे में लुढ़ककर पलट गया। इस हादसे में एसएचओ सनोवर खां सहित नौ पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची खुटौना थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सबको तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया । जहां से घायल सहायक अवर निरीक्षक रामअधीन पांडे, मुंशी लक्ष्मण यादव, चौकीदार बद्रीनारायण मंडल, सैप जवान सूर्यकान्त प्रसाद एवं डीएपी जवान मनोज कुमार गुप्ता को बेहतर इलाज हेतु दरभंगा रेफर कर दिया गया तथा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सनोवर खां, सअनि कृष्णदेव राम एवं सिपाही मकू उरैव, कृष्णा साह का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। 1दरभंगा रेफर किए गए उक्त पांच में से सैप जवान सूर्यकान्त प्रसाद एवं डीएपी जवान मनोज कुमार गुप्ता की कमर एवं अन्य जगह की हड्डी टूट जाने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। 1बताया जाता है कि एसएचओ सनोवर खां स्वयं गाड़ी चालक सीट पर बैठकर गाडी़ चला रहे थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।
Comments are closed.