
किशोर कुमार
मधुबनी / बेनीपट्टी – मधुबनी जिले मिथिलाचंल को लोग प्रायः शांत इलाका मानते है लेकिन लगता है एक के बाद एक अपहरण ,लुट, हत्या से पुरा इलाका अशांत हो गया है !घटनाक्रम की इसी कड़ी में बेनीपट्टी थाना के बलिया गांव में डकैतों ने सोमवार की देर रात शंभूनाथ के घर पर धावा बोला. और पॉच लाख लूटकर वारदात करके चलते बने.

मिली जानकारी के अनुसार किसान शंभूनाथ झा के घर पर अपराधियों ने लगभग एक बजे हमला कर दिया. घर के मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर प्रवेश कर लूट पाट शुरू की. शंभूनाथ झा एवं अन्य ने विरोघ किया तो रॉड और लाठी से पीट कर जख्मी कर दिया! डकैतो ने धमकी भी दी है कि हल्ला करने पर गोली मार देगे, गृहस्वामी दहशत के मारे चुप रहे! सभी को काबू में कर डकैत डेढ़ घंटे तक लूटपाट करते रहे. एक दर्जन की संख्या में आए डकैतों ने गांव में खेत की ओर से प्रवेश किया.
. ग्रामीण तोड़ फोड़ की आवाज सुनकर घेराबंदी की कोशिश की लेकिन सभी डकैत के हाथों में हथियार लहराते देख भाग गए. बताया जा रहा है कि डकैतों ने भागते हुए बम भी फोड़े.
सभी डकैत मैथिली में आपस में बात कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल बलिया पहुंचकऱ छापेमारी शुरू कर दी. डीएसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा. किशोर कुमार
Comments are closed.