राजकुमार झा
मधुबनी।
मधुबनी जिला के लदनियां थाना के गोदाम टोल में बीती रात पत्नी से विबाद में पति राम चलितर राम ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया । घटना के बाबत बताया जा रहा की लगभग दो माह से दोनों में आपसी मतभेद चल रहा था , आज बीती रात गाँव के बगल में पेड़ से लटका हुआ ग्रामीणों ने शव देखा ।तब ग्रामीणों के सहयोग से शव उतरा गया ।लोगों का कहना है गरीबी के कारण पत्नी से बराबर बिबाद चल रहा था ।अपने पीछे दो लड़के दो लड़किया को छोड़ दिए यानि कुल पांच लोगों को अपने पीछेछोड़ दिए और इस दुनिया को अलविदा कह चल पड़े । एक तरफ सरकार घोषणा पर घोषणा करते है ।लेकिन आज भी गरीबी के कारण लोगों की मौत हो रही है।
Comments are closed.