राजकुमार झा
मधुबनी।
झंझारपुर सर्कल के इंस्पेक्टर ब्रहमदेव सिंह एवं रीडर पर अपर मुख्य न्यायीक दण्डाधिकारी कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है. नरूआर गांव निवासी मुकेश कुमार झा ने यह नालिसी दर्ज करवायी है. जिसमें बताया गया है कि भैरवस्थान थाना में दर्ज कांड संख्या 9/2017 के संबंध में निरीक्षक कार्यालय में दो गवाह जमीला खातुन एवं भारती देवी को लेकर पहुंचे थे. निरीक्षक के द्वारा केस को रफा दफा में घुस के रूप में 25 हजार रूपये की मांग की गयी. रूप्ये नहीं देने पर गाली गलौच एवं केस को असत्य करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. आवेदक ने निरीक्षक पर इसी जाति को ढुंढ ढुंढ कर मारने का आरोप लगाया है. साथ गवाहों के साथ भी मारपीट एवं साड़ी खीचे जाने का गंभीर आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर ब्रहमदेव सिंह ने बताया आवेदक द्वार लगाये गये सारे आरोप निराधार व बेबुनियाद है.
Comments are closed.