मधुबनी।
हरलाखी स्वास्थय केंद्र के अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गंगौर में कार्यरत एएनएम 57 वर्षीय रामरेखा देवी की मौत शुक्रवार की देर शाम हो गयी है। वे इनदिनों बीमार रहती थी। गंगौर पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र ने बताये की आज भी वे गोपालपुर क्षेत्र में टीकाकरण सहित अन्य कार्य के लिए गई हुई थी। कुछ समय पहले हर्ट अटैक होने के कारण इनकी मौत हो गई है। उन्होंने एएनएम रामरेखा देवी के मौत पर दुःख जताया है। रामरेखा देवी झंझारपुर प्रखंड के बलियारी गांव के रहने वाली थी। परिजनों ने शव ले जाने के लिए पहल शुरू कर दी है।।
Comments are closed.