
मघुबनी।।बीति रात करीब 8:30 बजे पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार झा के द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया गया यह शराब कामोद शाह पिता शाहदेव शाह ग्राम नव टोली पोस्ट धकजरी जिला मधुबनी के घर से बरामद किया गया जो घुसा के अंदर छुपा कर रखा था साथ मौके पर आरोपित का मुद्दा को गिरफ्तार किया गया है बरामद विदेश शराब विदेशी शराब में 180 एमल के 131 बोतल एवं 375 एमल के 68 बोतल है इस का बाजार मूल्य करीब ₹50000 है इस घटना से साबित हो रहा है कि होली का त्यौहार आने वाला है और इस क्रम में इस त्यौहार के अवसर पर भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार होगा इसी के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा लगातार शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है और इसी छापेमारी के दौरान अवैध शराब बरामद किया गया
Comments are closed.