• कुइडा खनिज क्षेत्र के 10 खदानों के लिए मंगलवार को राज्य सरकार के बिच लिजधारक फ्रेस डीड करेंगे, बुधवार को जोड़ा खनिज क्षेत्र के 18 खदानों के लिजधारक फ्रेस डीड किये
• खनिज की कीमत में कोई बदलाव नहीं
• पिछले माह तक खनिज की जो कीमतें थी वही लागु रहेगी
• अन्य राज्यों को भी अयस्क दिया जायेगा


बड़बिल : राज्य की क्योंझर जिला व सुंदरगढ़ जिले की बंद पड़ी खदानों को फिर से चालू करने के लिए राज्य खनिज विभाग व खदान लिजधारकों के बिच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.भुवनेश्वर स्थित सचिवालय में हुई इस बैठक में खनिज विभाग के प्रमुख सचिव,सचिव तथा खनिज विभाग निदेशक के साथ कई लिजधारक उपस्थित थे .बैठक के बाद खनिज विभाग निदेशक दीपक महंती ने कहा की क्योंझर जिले के जोड़ा खनिज क्षेत्र तथा सुंदरगढ़ जिले के कुइडा खनिज क्षेत्र में कुल 29 बंद पड़ी खदानों को फिर से चालू करने का फैसला किया गया है .इसके लिए दोनों पक्षों के बिच बात चित करने के लिए बैठक बुलाई गई थी .लिजधारकों ने कहा है की सुंदरगढ़ जिले के कुइडा खनिज क्षेत्र के 10 लिजधारक मंगलवार को ही सरकार की ओर से रखी गई शर्त के मुताबिक फ्रेश डीड कर लिए हैं .बाकी क्योंझर जिले के जोड़ा खनिज क्षेत्र के 19 लिजधारकों ने भी बुधवार को डीड करना शुरू कर दिया है .लिजधारकों के मन में स्टाम्प डियूटी को लेकर जो संदेह था उसे भी दूर कर दिया गया है .राज्य सरकार की ओर से अन्य राज्यों के कारखानों को भी खनिज अयस्क देने के विषय में भी चर्चा की गई है. जिसके लिए राज्य सरकार ने 49 कंपनीयों के साथ कारखानों को खनिज देने के लिए एमओयू करार किया गया है पर राज्य के कई ऐसे कारखाने हैं जिनके साथ राज्य सरकार ने कोई एमओयू करार नहीं किया है .जब की कहा जा रहा है की इन कारखानों को भी ओएमसी के जरिये खनिज की आपूर्ति की जाएगी .राज्य मंत्रीमंडल में भी फैसला किया गया है की स्थानीय कारखानों को अधिक से अधिक खनिज अयस्क की आपूर्ति की जाएगी .खनिज अयस्क के कीमत को लेकर जो संदेह था उसे भी दूर कर दिया गया है .पिछले माह तक जो अयस्क की कीमतें थी वही कीमतें जारी रखी जाएगी .