प्रदीप सिह के फेस के वॉल से
बिहार में चुनावी घमासान और जोर पकड़ेगा। गया में आज की रैली में जुटी भीड़ नीतीश-लालू कैंप में घबराहट का कारण बन रही है। जैसे-जैसे समय बीतेगा मुकाबला और रोमांचक होता चला जाएगा। नरेंद्र कुमार ने लालू को भुंजग प्रसाद और नीतीश को चंदन कुमार का नया नाम दिया है। उधर लालू भी चुप नहीं बैठे और पीएम की गरिमा पर सवाल उठाया। नीतीश कुमार ने तो भाजपा को नया नामकरण करते हुए भारतीय झूठा पार्टी करार दिया।
देखते रहिए आगे-आगे क्या होता है।