
मुआवजे के लिए विभाग को दिया गया पंद्रह दिनो का समय
संवाददाता,जमशेदपुर,18 जुन
पोटका प्रखण्ड के सोरदा पंचायत के पांडुडीह गाँव के खेत मे बिजली विभाग के गिरे हुए तार की चपेट मे आकर कृष्णा सरदार की दो बेैलो की मौत हो गयी ।
कृष्णा सरदार ने बताया की मंगलवार सुबह बेल चरने के क्रम मे नीचे गिरे हुए विद्युत विभाग के 11000 तार की चपेट मे आ जाने से दोनों बैलो की मौत हो गयी , इस संबंध मे जब बिजली विभाग के एसडीओ से बता की गयी तो एसडीओ ने कहा की मे निलंबित हूँ तब ग्रामीणो ने ईई से बात की ईई ने उन्हे एसडीओ से बात करने को9 कहा और जब ईई को बताया गया की एसडीओ तो निलंबित है तो ईई ने कहा की वे निलंबित नहीं है ।
इस झंझोल मे ग्रामीणो ने मृत बेल को घटना स्थल पर ही छोड़ दिया और मुआवजे की मांग को लेकर ग्राम प्रधान शांतिधल सरदार की अध्यक्षता मे बैठक कर विद्युत विभाग को मुआवजे के लिए पंद्रह दिनो का अलिमेटम दिया है और अगर पंद्रह दिनो के अंदर मुआवजा नहीं दिया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे आवेदन की प्रतिलिपि जादूगोड़ा थाना और बिजली विभाग को दिया गया है ।