
अजीत कुमार,जामताङा ,02 मार्च

झारखण्ड राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए राजनितिक दलो कि
बंदी का असर जामताड़ा में भी दिखा। रविवार को आजसू,जेडीयू और जेवीएम
द्वारा बंद का एलान किया गया था। ख़राब मौसम के वावजूद सुबह से ही
कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये थे। रोड जाम करने के बाद समर्थको ने व्यवसायिक
प्रतिस्ठान को बंद करवाया। उसके बाद रेल को निशाना बनाने का प्रयास किया
गया। आजसू समर्थक राजेश महतो कि अगुवाई में जसीडीह-अंडाल सवारी गाड़ी के
स्टेशन पहुँचते ही रोकने का प्रयास किया लेकिन स्टेशन पर तैनात सुरक्षा
कर्मियों ने पटरी पर उतारते ही समर्थको को खदेड़ कर भगा दिया। जबकि
कुंडहित प्रखंड में १५० कार्यकर्ताओं ने गिरफ़्तारी दी जिन्हे पी आर बांड
पर छोड़ा गया।
Comments are closed.