प्रधानायापक को हटाने की मांग को लेकर छात्रो ने तीन घंटे स्कूल मे की तालाबंदी

42

 

3 घंटा बाद हटाने के आश्वाशन के बाद छात्र हुए शांत

संतोष,जमशेदपुर ,29 सितबंर

पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखण्ड स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के छात्रो ने स्कूल के प्रधानायापक नारायण प्रसाद गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए की छात्रो को प्रताड़ित करना , गाली गलोच करना , मंत्री बन्ना गुप्ता को अपना चेला बताकर धम्की देना , अनावश्यक पैसा की उगाही एवं विद्यालय मे शोचालय मे साफ सफाई के लिए पैसे लेना बिजली मरममाती के लिए पैसे लेना , रशीद मे लिखे हुए अमाउंट से ज्यादा पैसे लेने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार प्रातः स्कूल खुलने के समय 10 बजे से लेकर 1 बजे तक स्कूल मे ताला बंदी किया एवं स्कूल मे किसी भी छात्र एवं शिक्षको को घुसने नहीं दिया गया , छात्रो का कहना था की हमलोग प्रधानायापक के व्यवहार एवं प्रताड़णा से काफी परेशान है एवं विगत 22 सितंबर को इसकी लिखित शिकायत डीओ ऑफिस मे किया गया था की ऐसे प्रधानायापक को जल्द से जल्द स्कूल से हटाया जाए एवं डीओ साहब को बुलाया जाए तभी हम स्कूल का ताला खोलेंगे एवं भीषण गर्मी होने के कारण दो छात्र एवं एक छात्रा बेहोन्श हो गए एवं छात्रो के बीच भगदड़ मच गयी तब स्थानीय लोगो ने इसकी जानकारी जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव को दी तब थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर हिमांशु माझी ने जाकर छात्रो को समझाया की कानून अपने हाथ मे न ले एवं इसके लिए विभाग के संबन्धित अधिकारियों को लिखित शिकायत करे थाना अप्रभारी के समझाने के बाद छात्रो ने स्कूल का ताला खोला एवं थाना प्रभारी ने प्रधानायापक को भी कड़ी फटकार लगाई एवं बच्चो के साथ अच्छा व्यवहार करने को कहा । बच्चो द्वारा आंदोलन की जानकारी स्कूल के कर्मचारियो ने डीओ कार्यालय एवं डीएससी को दिया जिसके बाद डीओ के आदेश पर जिला शिक्षा उपाधिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह , हेड कलर्क सुरजीत गुहा , कलर्क मिथिलेश मिश्रा , जादूगोड़ा स्थित स्कूल पहुंचे एवं छात्रो से बातचीत किया एवं छात्रो से क्या क्या शिकायत है उसकी पूछताछ की जिसपर छात्रो ने एक पत्र लिखित शिकायत दिया जिसमे छात्रो ने आरोप लगाया की गुप्ता सर बन्ना गुप्ता के नाम पर धमकी देते है , 62 रुपैया की रशीद देकर 65 रुपैया काटते है , बच्चो द्वारा कोई भी सुविधा की मांग करने पर फंड नहीं होने का बहाना बनाते है एवं किसी भी प्रकार के हक मांगने पर मेट्रिक फार्म रोक लगाने की धमकी देते है , इस पर जिला शिक्षा उपाधिक्षक ने छात्रो को आश्वाशन दिया है की डीओ के आदेश पर प्रधानायापक को दो दिनो का सीएल दे दिया गया है एवं दुर्गा पूजा के बाद प्रधानायापक को हटाकर दूसरे शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी जिसके बाद छात्र शांत हुए ,।

स्कूल के प्रधानायापक नारायण प्रसाद गुप्ता ने स्कूल मे प्राइवेट शिक्षक के रूप मे कार्यरत रितेश सर को इस आंदोलन के लिए दोषी बताया एवं छात्रो को भड़काने का आरोप लगाया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More