अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुनकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने और राजद का साथ छोरने के बाद जैसे ही नितिश्क उम्र राज भवन से बाहर आये, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपन ट्वीट में उनका स्वागत किया. उसके बाद कुछ देर तक चले बैठक और बातों के बाद ढाई घंटे के अन्दर आये भाजपा के समर्थन के बाद . नितीश कुमार ने भी ट्वीट कर उनका धन्यवाद किया.
Comments are closed.