

संवाददाता,जमशेदपुर,24 दिसबंर
शहर के बाजारों में भीड़ भाड़ का लाभ उठाते हुए मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए 6 बालिग एवं 5 नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ाये सभी आरोपी साहेबगंज और आसनसोल के रहने वाले है। गिरफ्रतार आरोपियों पास से पुलिस ने 18 मोबाईल सेट, एक पेन कार्ड, 6 पर्स और नगद आठ हजार रूपये जब्त किया है। गिरफ्रतार 6 बालिग आरोपियों के नाम क्रमशः बंटी कुमार नोनिया, शिव कुमार महतो, बबलू कुमार, पिंटू कुमार नोनिया, प्रमोद कुमार महतो एवं लखन कुमार महतो है। इन सबकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच की है। इस संबंध् में नगर एसपी कार्तिक एस ने बुध्वार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि इस गिरोह के छोटे बच्चे मोबाईल चुराकर अपने साथ वाले बड़े लड़के को दे देते हैं। फिर उनमें से गिरोह के कुछ लोग आसनसोल जाकर मोबाईल बेचकर रकम को आपस में बांट लेते हैं। सिटी एसपी के अनुसार पकड़ाये गिरोह के लोग साकची कालीमाटी रोड स्थित हीरा लॉज में अपना ठिकाना बनाये हुए थे। इस गिरोह के दो लोगों को शक के आधार पर कदमा जुस्को स्कूल के पास स्थानीय लोगों द्वारा पकड़कर पूछताछ की जा रही थी। भीड़भाड़ देखकर कदमा पुलिस पहंुची और पुलिसिया पूछताछ की तो गिरोह का भंडापफोड़ हुआ।
Comments are closed.