पुणे। 62वाँ राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद कीरोल बॉल प्रतियोतिगता का सफल समापन दिनांक 31जनवरी 2017 को हुआ.
झारखण्ड राज्य के रोल बॉल के बालिका टीम ( आयुवर्ग – 14 ) को फाइनल मैच में महाराष्ट्र के हाथो शिकस्तझेलनी पड़ी और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.शुरू से अंत तक अविजय रही झारखण्ड रोल बॉल कीबालिका टीम ने सिर्फ फाइनल मैच में ही हारी, जहाँझारखण्ड की बालिका टीम ने रजत पदक अपने नाम किया. टीम में शामिल सभी खिलाडी टाटा स्टील रोलर स्केटिंग ट्रेनिंग सेन्टर से है.
झारखण्ड टीम के जीत पर टाटा स्टील के हेड श्री रवि राधाकृष्ण, श्री मुकुल विनायक चौधरी, श्री सतनाम सिंह एवं श्री हसन इमाम ने झारखण्ड रोल बॉल की बालिका टीम को बधाई दी और भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दिए.
समापन समारोह दिनांक 31 जनवरी 2017 को हुआ,इस मौके पर रोल बॉल फेडरेशन के सचिव श्री राजूदाभाड़े जी, पद्मभूषण से सम्मानित महाबली श्रीसतपाल सिंह जी और बहुत से गणमान्य अतिथि मौजूदथे.
झारखण्ड राज्य की विजयी टीम के खिलाड़ियों के नाम- वानिया ज़रमीन, ईशा सोनकर, ऐश्वर्या सिंह, गुंजन साखरे, लबीका इस्लाम, डी.दिव्या राव, निशिका मोदी, उज़्मा खानम, अदिति रींगसिया
कोच-चंदेश्वर कुमार.
Comments are closed.