पाकुड़।
पाकुड़ नगर ने शनिवार की सुबह एक दुःखद खबर से अपनी शुरूआत की।शनिवार सुबह सात बजे पाकुड़ के रेंजर किशोर कुमार के आत्महत्त्या करने की खबर सनसनी की तरह फैल गई।रेंजर किशोर कुमार ने दुर्गापुर गांव स्थित डीएफओ कार्यालय परिसर के पास अपने सरकारी निवास में गमछे के द्वारा पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।पूछताछ में पता चला कि रात में रेंजर ने 10 बजे रात तक अपनी पत्नी से बात की और बात करते करते ही बीच मे फोन कट गया और उसके बाद रेंजर सोने चले गए लेकिन सुबह सुबह उठने की आदत के मद्देनजर जब उनके रिश्ते के साले ने सुबह सात बजे तक उनके कमरे को अंदर से बंद पाया तो उसने दरवाजा खटखटा कर जगाने का प्रयास किया।जब अंदर से कोई आवाज नही आई और दरवाजा नही खुला तो उनके साले ने परिसर से अन्य डीएफओ कार्यालय के अन्य स्टाफ को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि रेंजर किशोर कुमार कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटके हुए हैं।आनन फानन में उनलोगों ने फंदे से काटकर नीचे उतारा और डीएफओ सहित नगर थाने को सूचित किया।मौके पर एसडीपीओ श्रवण कुमार,डीएफओ रजनीश कुमार,नगर थाना प्रभारी इंदु शेखर झा सहित पहुंचकर पूरे कमरे की तलाशी ली।लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला।पुलिस ने घटना की जानकारी उनकी पत्नी को फोन पर दिया।उनकी पत्नी ने उनके आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात पुलिस से कही।समाचार लिखे जाने तक रांची से उनकी पत्नी पाकुड़ नही पहुंची थी।शव समाचार लिखे जाने तक सरकारी आवास में ही है।
रेंजर किशोर कुमार अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे…..
रेंजर किशोर कुमार अपने मिलन स्वभाव के लिए जाने जाते थे।उनके चेहरे पर हमेशा एक मुश्कान रहती थी।2007 से पाकुड़ के विभिन्न रेंज में पदस्थापन के दौरान शायद ही किसी ने उन्हें गुस्साते हुए देखा होगा।लेकिन पिछले दो वर्षों से वो बीमार चल रहे थे। जिसका इलाज बेंगलुरु में चल रहा था।अपनी बीमारी के कारण मानसिक रूप से इन दिनों परेशान रहा करते थे।रेंजर कुमार अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए है जो उनकी पत्नी के साथ रांची में रहते है।रेंजर कुमार की पत्नी बीच बीच मे यहां भी आती जाती थी।बिहार के छपरा जिला के रहने वाले रेंजर कुमार के अचानक आत्महत्त्या कर लिए जाने से यहां लोग जहां हतप्रभ है वही कई तरह की चर्चा और कयासें भी जारी है।डीएफओ रजनीश कुमार ने एसडीपीओ श्रवण कुमार रेंजर किशोर कुमार की आत्महत्त्या के कारणों की जांच गंभीरता और उच्च स्तरीय करने का आग्रह किया है।इधर पुलिस ने रेंजर कुमार के मोबाईल को खंगालना शुरू कर दिया है की आखिर रेंजर इतना बड़ा कदम किन कारणों से उठाया है।पुलिस इस मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
Comments are closed.