* एसपी के नेतृत्व में पकड़े गए 25 अवैध पत्थर लदा हुआ ट्रक*# एसपी के कार्रवाई से अवैध पत्थर व्यवसायों में हड़कंप


पाकुड़।
जिले के एसपी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल के नेतृत्व में डीएसपी तथा खनन पदाधिकारी के साथ मिलकर पाकुड़ के मालपाड़ी थाना अंतर्गत 25 अवैध पत्थर लदा हुआ ट्रक पकड़ा गया।एसपी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़ जिला के मालपाड़ी थाना अंतर्गत अवैध पत्थर की ढुलाई चल रही है, इस बाबत उन्होंने अपना सूचना तंत्र को और मजबूत करते हुए सही सूचना प्राप्त किया और 25 अवैध पत्थर से लगे हुए ट्रक को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि सभी ट्रक के मालिक एवं ड्राइवर खलासी पर FIR दर्ज किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि सभी ट्रक के कागजात एवं पत्थर की कागजात की भी जांच किया जाएगा और अगर जांच में गलत पाया गया तो किसी को नहीं बख्शा जाएगा उन्होंने कहा कि जांच में गलत पाए जाने पर यह भी पता किया जाएगा कि यह पत्थर कहां से अवैध उत्खनन किया गया है जो को किस थाना क्षेत्र में पड़ता है वहां भी अवैध उत्खनन को बंद कराया जाएगा बाहरहाल जो भी हो एसपी बर्णवाल के इस कार्यवाही से पाकुड़ में अवैध पत्थर व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया है ।सभी अवैध पत्थर व्यवसाइयों मैं हाहाकार मचा हुआ है