
संवाददाता ,पाकुङ,24 मई

पाकुङ के हिरणपुर थाना अन्तर्गत बीरग्राम गांव के मुख्य सड़क पर एक वृद्ध महिला को कथित ग्रामिणों द्वारा हिरणपुर सीएचसी में लाना और बाद में उनके मौत हो जाने से पुलिस को उलझन में डाल दिया। हांलाकि मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर थाना यूडी कांड संख्या 2/14 में मामला दर्ज कर शव को अंतपरीक्षण के लिए पाकुड़ भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार छोटा केन्दुआ निवासी 65 वर्षीया छुमु सोरेन सुबह के करीब 10 बजे गोहाढाप से हिरणपुर की ओर आ रही थी, कि वह उक्त गांव के सड़क किनारे गिर पड़ी थी। उसी क्रम में गांव के कुछ ग्रामिणों ने एक आॅटो की मदद से हिरणपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान छुमु ने अंतिम सांस ली। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार कर्ण, सअनि सिद्धेश्वर सिंह पुलिसबल के साथ अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण के लिए पाकुड़ भेज दिया। वहीं सुत्रों का कहना है कि यह घटना किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। हांलाकि पुलिस के मुताबिक मृतिका के शरीर पर कहीं जख्म का निशान नही है।
Comments are closed.