रखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें पहली पाली में सुबह 9.45 से दोपहर 1.00 बजे तक मैट्रिक एवं दोपहर 2.00 से शाम 5.15 बजे इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। इसके साथ ही काउंसिल फोर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन इग्जामिनेशन (सीआइएससी) की 12वीं की परीक्षा भी दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। आइएससी छात्रों की इंडियन फॉरेन लैंग्वेजेज व क्लासिकल लैंग्वेजेज विषय की परीक्षा होगी। झारखण्ड एकेडमिक कौंसिल व जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
Comments are closed.