
संवाददाता,जमशेदपुर,06 अक्टुबर

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के ग्वला बस्ती के रहने वाले हैदर ने पत्नि के मायते चले जाने से दुखी हो कर अपने शरीऱ पर किरासन तेल छिङकर आग लगा ली ।उसे स्थानिय लोगो की मदद से एम जी एम अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी हालात गंभीर बनी हुई हैं,
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के ग्वला बस्ती के रहनेवाले हैदर की पत्नि मे हैदर से लङ कर गुस्से मे मायका चली गई इस बात से गुस्से मे आकर घर मे ऱखे किरासन तेल के गैलन को अपने शरीर पर उडेल दिया और आग लगा ली .अगल बगल के लोगो ने आग बुझा कर ईलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments are closed.