
राहूल राज

पटना।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विरासत यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह यात्रा पटना, मुजफ्फरपुर, पूवीं चंपारण और पश्चिम चंपारण में होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पेनोरमा फिल्म महोत्सव का भी शुभारंभ किया। ये दोनों कार्यक्रम चंपारण सत्याग्रह शताब्दी की कड़ी में शुरू किए गए हैं।
गांधी के विचारों और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से दोनों कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने अधिवेशन भवन से विरासत यात्रा को रवाना किया। यात्रा के तहत बस में सवार लोग अधिवेशन भवन से गांधी मैदान, गांधी संग्रहालय, एएन सिन्हा होते हुए बिहार विद्यापीठ तक गए। यह यात्रा चंपारण सत्याग्रह के दौरान गांधी जी जहां-जहां गये, वहां-वहां जाएगी। साथ ही सत्याग्रह से जुड़ी जगहों पर जाएगी। यात्रा जहां खत्म होगी, वहां गांधीवादियों द्वारा लोगों को संबोधित किया जाएगा। पूरे वर्ष भर इस यात्रा का आयोजन बस अथवा पैदल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने देखी दो फिल्में
पेनोरमा फिल्म महोत्सव का शुभारंग करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिवेशन भवन में ही गांधी पर बनी दो फिल्में ‘क्षमा और ‘मेकिंग ऑफ महात्मा देखी। इस दौरान मुख्यमंत्री तीन घंटे तक अधिवेशन भवन में रहे। इन फिल्मों का प्रदर्शन राज्य के छह शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, गया और हाजीपुर में होगा। पटना में 25 से 27, मुजफ्फरपुर में 29 से एक मई, मोतिहारी में तीन से पांच मई, बेतिया में सात से नौ मई, गया में 11 से 13 मई और हाजीपुर में 15 से 17 मई तक महोत्सव होगा। इस मौके पर कला संस्कृती मंत्री शिवचंद्र राम भी मौजूद थे।
Comments are closed.