पकड़े गये अपराधी
पटना ।
पुलिस को मोबाइल स्नैचर गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान लुटेरों ने जो जानकारी दी उसे सुन कर पुलिसवाले भी दंग रह गये.
कंकड़बाग थाने के एक दारोगा ने बताया कि पकड़े गये बदमाश अपनी गर्लफ्रेंड और पॉकेटखर्च के लिये लूटपाट करते थे. हाल के दिनों में पटना के कई इलाके इनके आतंक से त्रस्त थे. सभी कंकड़बाग और राजीवनगर थाने क्षेत्र में लूटपाट किया करते थे.
इस गिरोह के गुर्गे हाइ स्पीड बाइक से लूट की वारदात को अंजाम देते थे और ज्यादतर मोबाइल लूटा करते थे. पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल, एक बाइक और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी वेटर, ऑटोचालक, ठेला चालक का काम करते थे.
Comments are closed.