पटना : AES के कारण हुई मौतो को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रही विपक्ष ने मांगा स्वस्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे का इस्तीफा

पटना : मुज्जफरपुर में चमकी बुखार से हुये बच्चो की मौत को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नही ले रही विपक्ष कई दिनो से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे के इस्तीफे की मांग कर रहे है मंगलवार को सदन में कार्यवाही शुरू हाने के पहले ही विपक्ष के विधायक पोस्टर बैनर लेकर विधान मंडल पहुचे और जमकर नारेवाजी की और कहा जब तक मंगल पाण्डे अपना इस्तीफा नही दे देते तब तक विरोध जारी रहेगा । अगर मंगल पाण्डे अपना इस्तीफा नही देते तो इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये नितिश कुमार को अपना इस्तीफा दे देना चाहिये ।
इसको लेकर सत्ता पक्ष के विधायको ने कहा की चमकी बुखार और बच्चो की मौत को रोकने के लिये जितने संभव कोशिशे थी सब किये गये है विपक्ष बच्चो की मौत का हवाला देकर सियासी खेल न खेले अगर बच्चो के मौत की इतनी चिंता थी तो तेजस्वी यादव अभी तब पीड़ित के परिजनो से मिलन क्यो नही गये अभी तक ।