झारखंड को चार स्वर्ण पदक
लगभग 30 राज्यो के प्रतिनिधी भाग ले रहे है
संवाददादाता .जमशेदपुर.21 जनवरी
टाटा स्टील खेल विभाग के तत्वावधान में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बुधवार से 35वीं सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई ।इस प्रतियोगिता में 30 राज्यो के लगभग400 खिलाङी भाग ले रहे है । इस प्रतियोगिता में एसपीएसबी, झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, गोवा, दिल्ली, पंजाब, ओडिशा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, प. बंगाल, हिमाचल प्रदेश आदि की टीमें भाग रही हैं।
35वें सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप के इंडियन राउंड में बुधवार को झारखंड ने चार स्वर्ण पदकों पर कब्जा कर लिया।
इंडिया राउण्ड
30 मीटर लङका
1..ओय अविनाश सिंह ,एस पी एस बी 350 अंक
2.गोरा हो .झारखंड-349 अंक
3.मनीष चौधरी , एस पी एस बी 348 अंक
30 मीटर लङकी
1.अनिता कुमारी ,झारखंड,338 अंक
2. सोनी कुमारी,झारखंड,337 अंक
3.झानो पुर्ति , एस पी एस बी,333 अंक
20 मीटर लङके
1 विशाल कुमार ,झारखंड.351 अंक
2,शिवम बदमान,एस एस सी बी. 349 अंक
3.शुभम बदमान,एस एस सी बी, 349 अंक
20 मीटर लङकियों
1.सोनी कुमारी .झारखंड .347 अंक
2. झानो पुर्ती. एस पी एस बी,337 अंक
3.,अनिता कुमारी,झारखंड,331 अंक
Comments are closed.