
जमशेदपुर ,14 दिसबंर
टाटा पिगमेन्टस लि. के संयोजन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन के सहयोग से आयोजित 377वे नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन आज ऑपरेशन थियेटर का फीता काटने के साथ हुआ। टाटा पिगमेन्टस लि. के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश सरोडे के मार्गदर्शन तथा कम्पनी की सीएसआर योजना के तहत कम्पनी द्वारा आयोजित इस वर्ष के दूसरे नेत्र शिविर का उद्घाटन टाटा पिगमेन्टस के मानव संसाधन विभाग के वीएसएन मूर्ति, कम्पनी के पदाधिकारी पीकेपी सिंह, पी.वी. रामाराव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा 35 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, रेड क्रॉस के वरीय सदस्य चन्द्रमोहन सिंह सक्रिय कार्यकर्ता राकेश मिश्र, विशाल कुमार सिंह, केशव कुमार अग्रवाल सहित रेड क्रॉस कार्यकर्ता उपस्थित थें। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि मेगा आई कैम्प हेतु तैयारी शुरु की जा चुकी है, जो 3 जनवरी से 6 जनवरी तक यहीं बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा, उन्होने बताया कि नेत्र शिविरों की नियमित कड़ी में 378वां नेत्र शिविर 20 से 22 दिसम्बर तक श्री रणजोत सिंह के संयोजन में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के बैनर तले आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि कल सोमवार को ऑपरेशन कराये मरीजों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा।
Comments are closed.