डेस्क,जमशेदपुर,10 अप्रैल
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 342 वां नेत्र शिविर मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल के संयोजन में उनके दादा स्व. राधाकिशन जी अग्रवाल के पुण्य स्मृति में 12 से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। 12 से 14 अप्रैल तक आयोजित हो रहे इस शिविर में 12 अप्रैल शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय परिसर में किया जायेगा तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए करने के साथ ही आंखों केे अन्य बीमारियों से ग्रस्त नेत्र रोगियों को आवश्यक दवा व चिकित्सीय सलाह प्रदान कर उन्हें विदा किया जायेगा। 13 अप्रैल रविवार को चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के वातानुकुलित ऑपरेशन थियेटर में किया जायेगा। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह शिविर संयोजक कन्हैयालाल अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल ने सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय नागरिक व समाजसेवियों से आग्रह किया है कि वे इस नेत्र शिविर में पहुंचने हेतु जरूरतमंदों को सहयोग करें ताकि आंखों से लाचार लोगों को उचित इलाज मिल सके और वे पुनः दुनिया देख सके।
Next Post
Comments are closed.