
संवाददाता.जमशेदपुर,01 जनवरी

नये साल के स्वागत के लिए गुरूवार की सुबह से ही पूरा शहर तैयार था। नववर्ष के स्वागत क¨ लेकर आज लौहनगरी जमशेदपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उल्लास का माहौल रहा। वर्ष 2014 की विदाई बेला और वर्ष 2015 के स्वागत के लिए बुधवार की रात बारह बजे से ही जश्न मनाने का सिलसिला जारी है। नववर्ष के स्वागत क¨ लेकर विभिन्न होटलों, क्लबों, पार्कों, रेस्तरां और पिकनिक स्पॉटो में विशेष इंतजाम किये गये थे। सुबह से ही लोग अपने शहर और आसपास के पर्यटक स्थलो की ओर सामूहिक भोज का आनंद उठा रहे हैं। साल के पहले दिन मंदिरों में भी सुबह से ही काफी संख्या में भीड़ देखी गयी
जमशेदपुर शहर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधड़ाके होते रहे। शहर के प्रमुख चैक चैराहों पर भी नये साल का जश्न देखा गया। गुरूवार को जमशेदपुर के प्रमुख मंदिरों, पार्क, डिमना लेक व हुडको डैम में होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने शहर में बड़े वाहनों की नोइंट्री के समय में बदलाव किया था। गुरूवार की सुबह 7 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रही, जिसके कारण शहर में बड़ी सड़क दुर्घटनाएं नहीं घटी। जुबली पार्क के दोनों गेटों को बंद कर दिया गया था। जुबली पार्क, हुडको पार्क एवं डिमना लेक के आसपास में छोटे बड़े वाहनों की लंबी लाईनें लग गयी थी। संध्या समय पिकनिक से वापस लौटते समय पूरा शहर में जाम की स्थिति बनी हुई थी। गुरूवार को जुबली पार्क, निक्को पार्क, मोदी पार्क, जुलोजिकल पार्क, भाटिया पार्क, हुडको डैम, डिमना लेक, कांदरबेड़ा, जोयदा मंदिर, गोपेश्वर पार्क, गोलपहाड़ी मंदिर, टिनप्लेट काली मंदिर, बेल्डीह काली बाड़ी मंदिर, पारडीह काली मंदिर में लोगों की कापफी भीड़ जुटी थी। पिकनिक स्पाॅटों पर जुटे लोगों को एक दूसरे से जान पहचान नहीं होने के बावजूद नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देखा गया। पिकनिक स्पार्ट जाने वाली सड़कों पर विध् िव्यवस्था बनाये रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल, एसडीओ प्रेम रंजन, एडीएम विधि व्यवस्था, एडीसी सुनील कुमार, एसएसपी एभी होमकर, सिर्टी एसपी कार्तिक एस समेत सभी डीएसपी एवं थानेदार सड़कों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात दिखे। डीसी को जुबली पार्क में आम जनता से बातचीत कर विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए देखा गया। प्रशासनिक विधि व्यवस्था टाइट रहने के कारण नववर्ष का आनंद सबने उठाया।