
विकास कुमार
नई दिल्ली
दिल्ल्ी पुलिस ने मुखर्जी नगर इलाके मे एक युवक की हत्या और उस के दूसरे भाई पर जानलेवा हत्या करने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस केस के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों की पहचान राजू (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में ले लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद करने में लगी हुई है।
नार्थ वेस्ट के डीसीपी विजय सिंह ने बताया की 20 जून को हमें सुचना मिली की मुखर्जी नगर इलाके में चाकूबाजी का केस हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पडोस के लोगें ने दोनों भाइयों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे भाई की हालत गंभीर थी। उन्होंने बताया की, मृतक विकास की मां ने पड़ोस के रहने वाले दो लड़कों पर आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया की पड़ोस के रहने वाले रीजू और उस के भाई ने मिलकर उनके बेटों पर चाकू से हमला किया है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। डीसीपी ने फौरन एसीपी मॉडल टाउन और एसएचओ मुखर्जी नगर की देखरेख में एक टीम बनाई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला की दोनों यूपी के कोशांबी के रहने वाले है। जहां मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने उन्हें गंगा के पास यूपी के कोशांबी के जंगल से अरेस्ट कर लिया। पुछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया उसने पुलिस को सारी बाते बता दी। उसने पुलिस को बताया की अकसर पड़ोस में रहने वाले परिवार से उस के झगड़े होते थे। इस वो इस से काफी परेशान होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

Comments are closed.