नई दिल्ली।

आखिर जिस घड़ी का सबको इंतजार था वो घडी आ ही गयी , यूपी के मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ चुकी है.सबको उम्मीद थी की नतीजों के बाद जल्दी ही मुख्यमंत्री का एलान बीजेपी की तरफ से हो जायेगा, लेकिन बीजेपी को ये फैसला लेने में काफी समय लग गया लेकिन देर से ही सही आखिर फैसला हो गया कि योगी आदित्यनाथ बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री ।

मुख्यमंत्री की रेस में काफी बड़े बड़े नाम थे, कभी मनोज सिन्हा तो कभी राम लाल ,कभी राजनाथ सिंह का नाम यूपी मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे आ रहा था । यूपी के मुख्यमंत्री की रेस में शामिल योगी आदित्य नाथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज ही अचानक दिल्ली बुला लिया था शाह का फोन आने के बाद भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ दिल्ली के लिए रवाना हो गये थे और दिल्ली में दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई थी ।
लेकिन अब जबकि नाम की घोषणा हो ही चुकी है तो आपको दोबारा बता देते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे ।
Comments are closed.