*’मन की बात’ लाइव अपडेट-*
नई दिल्ली।
सबका साथ विकास सबका साथ में आस पड़ोस के लोगों का भी जिक्र किया
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मैं श्रीलंका में जाऊंगा
मई में हम बुद्ध पूर्णिमा मनायेंगे
कल 1 मई को श्रमिक दिवस है
लाल बत्ती को लेकर तमाम धन्यवाद मिल रहे हैं
लेकिन लाल बत्ती दिमाग से निकलने में थोड़ा समय लगेगा
लाल बत्ती कल्चर खत्म हुआ है
आप इसके माध्यम से कमाई भी करेंगे और वेकेशन भी इंजॉय करेंगे
आप भीम एप्प से जुड़कर कमाई भी कर सकते हैं
नई पीड़ी डिजिटल अनुभव से काफी कुछ सीख रहे हैं
कुछ ना कुछ ऐसी चीजें जिसे आप ना जानते हों उसे सीखने की कोशिश करें
लीक से हटकर कुुछ सीखें आपको अच्छा लगेगा
जैसे पेंटिंग सीखें, गाड़ी चलाना सीखें
गर्मियों की छुट्टियों में कई काम सीखें
पीएम मोदी ने कहा कि कई संगठन गर्मियों के कैप लगाते हैं उनसे जुड़ें
पीएम मोदी ने कहा कि कभी फुटबाल लेकर गरीब बच्चों के साथ खेलें आपको बहुत अच्छा लगेगा
पीएम मोदी ने कहा कि कभी कोशिश करें कि बिना रिजर्वेशन वाले ट्रेन के डिब्बों में यात्रा का अनुभव करें
पीएम मोदी ने कहा आप भी पक्षियों को पानी पिलाएं आपको अच्छा लगेगा
पीएम मोदी ने कहा पक्षियों को पानी पिलाने के सुझाव आए हैं
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्मियों को लेकर तमाम सुझाव मिले हैं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मई-जून में जो गर्मी होती थी वो अप्रैल में ही दिख गई
पीएम मोदी ने दोनों राज्यों को दी बधाई
1 मई को गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस है
पिछली बार के ‘मन की बात’ में खाने की बर्बादी पर सुझाव आए थे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ में सुझाव देने वालों का मैं आभार व्यक्त करता हूं
प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ की बात में सुझाव देने वाले लोगों का जिक्र कर रहे हैं
‘मन की बात’ का यह 31वां एपिसोड है
पीएम मोदी कर रहे हैं ‘मन की बात’
पीएम मोदी ने पिछली बार अपने संबोधन में ‘न्यू इंडिया’ पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने 125 करोड़ भारतीयों के सपनों के भारत की बात की थी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपनी एप के जरिए लोगों से नए भारत को बनाने का संकल्प लेकर उनके साथ जुड़ने की अपील की थी.
पीएम ने कहा था कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक ‘न्यू इंडिया’ का सपना सच करना है. संभव है कि पीएम आज के संबोधन में ट्रिपल तलाक, महिला सशक्तिकरण, आतंकवाद, नक्सलवाद, जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
मोदी ने कहा था, देश के लोग बिना नकद कारोबार की तरफ बढ़ रहे हैं. डीमैट (भीम) अकाउंट को कुछ दिन में ही डेढ़ करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है. कालेधन के खिलाफ आप वीर सैनिक बन सकते हैं. डिजिटल पेमेंन्ट पर जोर दें. 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती पर डिजीधन का समापन होने वाला है. हमें तय करना है कि नोटों का इस्तेमाल कैसे कम हो.’
मोदी ने कहा था, ‘7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस WHO डिप्रेशन के लिए मना रहा है. माता-पिता को कहना चाहूंगा कि बेटा-बेटी या परिवार का कोई सदस्य बाद में खाना खाता है या अकेला रहना चाहता है. ये डिप्रेशन का पहला कदम है. ऐसा न होने दें. उसे लोगों के बीच में रहने के लिए प्रेरित करें. डिप्रेशन कई शारीरिक-मानसिक बीमारियों का कारण बन जाता है. ये सारी क्षमताओं को ध्वस्त कर देता है. अगर अपनों के बीच आप खुलकर एक्सप्रेशन नहीं कर पाते. आसपास के लोगों की सेवा करने से आप अपने मन के बोझ को मुक्त कर सकते हैं. इसमें योग भी काफी मदद कर सकता है.’
Comments are closed.