
धनबाद।
झरिया मेन रोड इंदरा चौक पर बड़ी घटना आज सुबह 8 बजे हुई. जानकारी के अनुसार यहां दो लोग जमींदोज हो गए है. बबलू अंसारी ( 50) और उनका 8 वर्षीय पुत्र रहीम अचानक जमीन के धंस जाने से उसके अंदर समा गए.। घटना स्थल पर गोफ से भारी मात्रा में गैस और आग निकल रही है।

वही घटना के बाद लोगो में हड़कंप मच गया. घटना के एक घंटे बाद भी मौके पे किसी अधिकारियो के नहीं पहुचने और रेस्क्यू कार्य शुरू नहीं होने स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है । आक्रोशित लोगो ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर वहा गाडियो में जमकर तोड़ फोड़ किया ।
पेशे से बबलू खान डेंटिंग मिस्त्री थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. वही घटना स्थल का दायरा बढ़ने की आशंका को देखते हुवे लोगो को वहा से दूर रखने के लिए घटना स्थल पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है.
Comments are closed.