कतरास: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन बंदी के विरोध में पूरे कोयलांचल में भाजपा के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का आक्रोश को देखते धनबाद जिला भाजपा ने अंततः केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल का दौरा को रद करा दिया। भाजपा 15 जून को पूरे देश में विकास पर्व मनायेगी। उसी उपलक्ष्य पर धनबाद में कोयला मंत्री पीयूष गोयल का प्रोग्राम था। इधर धनबाद की जनता और छात्रों ने पीयूष गोयल का विरोध, तोडफोड और काला झंडा दिखाने पुरी तैयारी कर लिये थे। खुफिया के रिपोर्ट के बाद श्री गोयल का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया।
आठ स्टेशनों पर धारा 144 लागू
रांची से लेकर मुरी, झालदा, बोकारो, चंद्रपुरा, फुलारीटांड, कतरास, सोनारडीह, अंगारपथरा सहित 8 स्टेशनों पर तोड़फोड़ के भय से जिला प्रशासन ने 14 जून से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है. किसी भी स्टेशन पर लोगों के समूह में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए जिला पुलिस, रेल पुलिस, आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. इन स्टेशन पर अभी मध्य रात्रि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पूरा कोयलांचल में आपातकाल की तरह स्थिति उत्पन्न हो गया है।
कोलकाता-दिल्ली रेल मार्ग 15 को होगा जाम
15 जून को राजधानी रोकेगी जनता
बाघमारा के पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता ओपी लाल पूरे दमखम के साथ कोलकाता-दिल्ली रेल मार्ग के निचितपुर स्टेशन के रेल लाईन को अनिश्चितकालीन के लिए जनता के साथ धरना बैठ जायेंगे। राजधानी एक्सप्रेस सहित मालगाड़ी को भी नहीं जाने देंगे। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने राज्य के अन्य हिस्सों से राज्य पुलिस व मिलिट्री बल बुला लिया गया है।
Comments are closed.