धनबाद।
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेनें बंद होने के बाद गुरुवार की सुबह 11 बजे यात्रियों का आक्रोश दिखा। धनबाद-गोमो रेलवे ट्रैक पर गोशाला रेल पुल के पास मालगाड़ी पर पथराव किया गया। दूसरी घटना निचितपुर स्टेशन के पास एलेप्पी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया, जिससे दो एसी बोगी के शीशे टूट गए। इस पथराव में चार यात्री घायल हुए हैं। इनमें एक महिला भी है। घायलों का इलाज के लिए रेलवे मेडिकल टीम गोमो ले गई है। इस घटना के बाद निचितपुर रेलवे स्टेशन के पास एलेप्पी एक्सप्रेस आधा घंटे तक रुकी रही। मौके पर पहुंची फोर्स की सुरक्षा में ट्रेन को आगे निकाल गया।
ट्रेनों पर पथराव से पूर्व ट्रेनें बंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पूर्व मंत्री ओपी लाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो को हिरासत में ले लिया गया। निचितपुर में रेल यातायात बाधित करने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। यहां काफी देर तक हंगामा हुआ।
उपद्रव की आशंका के चलते दो दिन पहले से ही धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के 14 स्टेशनों पर धारा 144 लागू कर फोर्स तैनात कर दी गई थी। बुधवार को ट्रैक पर ट्रेनों के अंतिम सफर के दौरान कई स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी हुई थी। हालात पर नजर रखने के लिए रेलवे आईजी धनबाद पहुंच गए थे। सुरक्षा को लेकर अभी पुलिस बल तैनात रहेगा। दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
Comments are closed.