देवघर– सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पाण्डेय ने देवघर जाकर वहां श्रावणी मेले की तैयारियों की समीक्षा की

देवघर ।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पाण्डेय ने आज देवघर जाकर वहां श्रावणी मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कांवरिया रूट लाईन जाकर मेेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सरासनी में बन रहे सूचना सह सहायता केन्द्र को और भी हाईटेक बनाने का निदेश दिया। नन्दन पहाड़ जाकर रूट लाईनिंग और बन रहे नवनिर्मित सूचना शिविर को और भी बेहतर बनाने का सुझाव दिया, जिससे कि कांवरियों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जा सके।
इसके उपरान्त श्री पाण्डेय ने आर॰मि़त्रा स्कूल के प्रांगण में जन-सम्पर्क विभाग की ओर से बन रहे वातानुकूलित प्रदर्शनी एवं मीडिया सेंटर को हाईटेक और सुनियोजित बनाने का निदेश दिया, जिससे की मीडियाकर्मी, मीडिया संेटर के सहयोग से अपना कार्य को और भी प्रभावशाली ढंग से कर सकें। साथ ही प्रदर्शनी में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे़े।
देवघर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ मेले को बेहतर बनाने साथ ही मेला के प्रमुख स्थलों पर लगाये जाने वाले एल0ई0डी0 बोर्ड के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया गया। एल0ई0डी0 बोर्ड पर एक जगह से जलार्पण संबंधी घटनाक्रम को फीड कर श्रद्धालुओं को सभी जगहों पर दिखाया जायेगा।
Comments are closed.