देवघर।
वायु सेना भर्ती रैली की समाप्ति पर आज वायु सेना के वाईस मार्शल-सह-एसीसटेंट चीफ (वायु सेना कार्मिक) श्री ओ0पी0 तिवारी द्वारा देवघर काॅलेज में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इनके द्वारा झारखण्ड के राज्य सरकार के तात्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा भारतीय वायु सेना भर्ती रैली हेतु कृत व्यवस्था पर प्रशसन्नता जाहिर की गई तथा बतलाया गया कि जिला प्रशासन की तैयारी के अनुकूल प्रतिभागी उपस्थित नहीं हुए। तब भी जो भी प्रतिभागी इसमें शामिल हुए उसमें सफलता का प्रतिशत काफी उत्साह वर्द्धक रहा। सामान्यतः वायु सेना भर्ती रैली में 20 प्रतिशत भी प्रतिभागी सफल नहीं हो पाते हैं, लेकिन यहाँ के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अधिक संख्या में सफलता प्राप्त की है।
एयर वाईस मार्षल द्वारा बतलाया गया कि झारखण्ड के युवाओं के हित में आगे से वे छोटे-छोटे क्षेत्रों में भर्ती रैली का आयोजन करेंगे और इसके लिए कम से कम तीन से चार महिने पहले से तैयारी प्रारंभ कर देंगे। खास कर प्रचार-प्रसार को इतने व्यापक ढंग से संचालित करेंगेे कि प्रत्येक गांव का कम से कम एक युवक इस भर्ती रैली में चयनित हो सके। प्रतिभागियों की संख्या में कमी के लिए इन्होंने यह भी माना कि इस रैली में केवल छः जिलों को ही शामिल किया गया था।
वाईस एयर मार्शल द्वारा बतलाया गया कि इनके द्वारा संचालित भर्ती रैली का मुख्य उद्देश्य नक्सल क्षेत्र में भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा में लाना है। इनके द्वारा बतलाया गया कि झारखण्ड के युवा काफी प्रतिभाषाली है और खेल-कूद में यहाँ के युवाओं की राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छी उपलब्धि रही है, परंतु कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा इन्हें पथ से विचलित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन्होंने बतलाया कि ऐसे क्षेत्रे में युवाओं को वायु सेना में भर्ती कर वहां से नक्सलवाद को समाप्त करने में काफी मदद मिलेगी; क्योंकि इसे देखकर वहां के अन्य युवा इसी प्रकार के साकारात्मक उद्देष्य की और प्रेरित होंगे। इन्होंने बतलाया कि इस उद्देष्य से निरंतर भर्ती रैली आयाजित करने के संदर्भ में वे मुख्य मंत्री से आज वार्ता करेंगे।
Comments are closed.