देवघर-राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारिया शुरू

49

देवघर।

अगामी 2 अपैल को माननीय राष्ट्रपति के देवघर कार्यक्रम के तहत् विभिन्न तैयारियों की समीक्षा हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई; जिसमें पुलिस अधीक्षक, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष, महामंत्री एवं नगर आयुक्त के साथ-साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमण्डल को हवाई अड्डा में आंतरिक दीवारों को समतल करने तथा विमान कर्मचारियों के ठहरने हेतु पंखा एवं ए0सी0 के साथ सेड बनाने का निदेष दिया गया।
कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल को 27.03.2017 तक सभी पथों का चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर माननीय राष्ट्रपति के गुजरने वाले पथों को सुदृढ़ एवं सुसज्जित करने का निदेष दिया गया तथा इसमें राष्ट्रीय उच्च पथ को भी शामिल करने का निदेष दिया गया। सिविल सर्जन को सभी सेफ गृह में चिकित्सक के साथ मेडिक्स की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया गया। साथ हीं तीन एम्बूलेंस भी चिकित्सकों एवं मेडिक्स के साथ तीन जगहों पर रखने का निदेष दिया गया। अग्निषमन पदाधिकारी को भी माननीय राष्ट्रपति के प्रमुख भ्रमण स्थलों पर अग्निषामक वाहन रखने का निदेष दिया गया। माननीय राष्ट्रपति के भ्रमण पथों की पूर्ण सफाई एवं नालियों पर स्लैब लगाने का निदेष नगर आयुक्त को दिया गया। कार्यपालक अभियन्ता विद्युत वितरण को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने तथा नगर आयुक्त को प्रमुख स्थलों पर पेयजल का टैंकर रखने तथा जलापूर्ति निर्बाध रूप से कराने का निदेष दिया गया।
सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को पास निर्गत करने का निदेष दिया गया तथा सभी को ड्रेस कोड मेनटेन करने का निदेष दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त गैर सरकारी व्यक्तियों का पूर्व वृत तैयार कर ही प्रतिनियुक्त करने का निदेष दिया गया।
राष्ट्रपति के आगमन के दिन मंदिर के समीप वाली गली में अवस्थित दुकानदारों से एक दिन के लिए दुकान बंद रखने का अनुरोध करने का प्रस्ताव पंडा धर्मरक्षिणी एवं महामंत्री के द्वारा दिया गया; जिसपर प्रषासन एवं पंडा धर्मरक्षिणी द्वारा अनुरोध पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया। माननीय राष्ट्रपति के भ्रमण पथों के निकट के लोगों से इनके स्वागत में अपने घर के सामने सफाई करने तथा फूल-माला से सजाने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।
मीडिया को सीमित संख्या में तथा निर्धारित मानदण्डों के तहत् पास निर्गत करने का निदेष जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दिया गया तथा उन्हें मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें मंदिर में सुविधा केन्द्र तक हीं कवरेज करने तथा बाद में वीडियो क्लीपिंग एवं फोटोग्राफ उपलब्ध कराने की जानकारी देने हेतु निदेशित किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More